आज के युग में बेरोजगारी की समस्या
बदती जा रही है | तथा हर व्यक्ति सरकारी नोकरी पाने की चाहत रखता हे ,जो किसी भी सरकार के लिए विशेष तौर से भारत
जेसे देश में जहा की 65 प्रतिशत आबादी युवा हो इस स्थिति में सब को सरकारी नोकरी
लगना संभव नही है | मेरा अनुभव हे कि युवाओ को LL.B का अध्यन करना चाहिए , तथा
एक सफल ADVOCATE बनाना चाहिए क्योकि आज के युग में विधि
व्यवसाय न होकर विधिक सेवा है | आप अपनी लगन एवं ईमानदारी से कार्य करते हे तो
पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाते हे जो सबसे बड़ी सेवा हे | अक्सर यह देका गया हे की ADVOCATE CIVIL
PRACTICE बहुत कम करते है | क्योकि उनको लगता
हे कि उनके लिए उक्त कार्य करना संभव नही हे , जबकि यदि मेनहत से कार्य किया जावे
तो CIVIL PRACTICE करना अत्यंत आसान है | इसके
अध्यन से JUDICIAL SERVICES में जाने के अवसर भी बढ़ते हे |
भारत की तमाम विधिया अंग्रेजी (ENGLISH) भाषा में पारित की गयी हैं
तथा उस विधि का हिंदी (HINDI) अनुवाद भी कठिन भाषा में होता हैं | मैं इस ब्लॉग के माध्यम
से सरल भाषा में विधि के प्रावधानों को बताने का प्रयास करूँगा |
आप मुझे SOCIAL MEDIA पे FOLLOW कर सकते है |
Great post.
ReplyDeletehttps://www.longisland.com/profile/Fakhrali
Great post.
ReplyDeletehttp://www.webestools.com/profile-259940.html